For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारकंडा नदी का पानी कई गांवों में घुसा, सड़कें व खेत जलमग्र

06:00 AM Jul 10, 2025 IST
मारकंडा नदी का पानी कई गांवों में घुसा  सड़कें व खेत जलमग्र
शाहाबाद मारकंडा में गांव कठवा में ट्रॉली से सड़क क्रॉस करते ग्रामीण।   -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 9 जुलाई (निस) 

Advertisement

मंगलवार रात मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़कर 14 हजार 338 क्यूसिक पहुंच गया। इस पानी ने गांव कठवा तक मार की और इसके बीच में आने वाले सभी खेत लबालब भर गए। कठवा में सड़क पर पानी चल रहा है। कठवा के पूर्व सरपंच अमरिंद्र सिंह ने बताया कि धान की सारी फसल लगातार पानी आने के कारण खराब हो गई है। साथ लगते गांवों में भी यही हाल है। मारकंडा नदी में आया सारा पानी आगे निकल गया है और अब मात्र 911 क्यूसिक पानी बह रहा है। अमरिंद्र ने बताया कि गांव तंगौर, कठवा, मुगलमाजरा व कलसाना गांवों में धान की पनीरी को व सूरजमुखी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इन गांवों की सुध नहीं लेता और न ही इस समस्या से मुक्ति पाने का कोई रास्ता ढूंढता है। उल्लेखनीय है कि अब की बार मानसून जल्द आने के कारण पहाड़ों पर बरसात हो रही है जो कि बरसात का पानी मुलाना व कालाअंब से होते हुए शाहाबाद पहुंचता है और रास्ते में अनेक छोटे छोटे नदी नालों का पानी भी साथ लेकर आता है।
किसान नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि किसानों ने पुलिया कनवर्ट कर दी जिस कारण निकासी बंद हो गई और यह पानी फसलों में खेतों में जा घुसा। 152जी कोरिडोर निकलने के कारण पानी की ऐसी परिस्थिति बन गई है जो पहले से विपरीत है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समय प्रशासन को सर्वे करवाकर नई कनवर्ट लगानी चाहिए ताकि किसानों को मारकंडा नदी के पानी से राहत मिले।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement