For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारकंडा और बेगना नदी की खुदाई व बांध बनाने की मांग

06:00 AM Jun 08, 2025 IST
मारकंडा और बेगना नदी की खुदाई व बांध बनाने की मांग
Advertisement

अम्बाला, 7 जून (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर टांगरी नदी की तर्ज पर मारकंडा व बेगना नदी की खुदाई व नदी किनारों पर बांध बनाने की मांग की।

सांसद ने कहा कि मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण इन दोनों नदियों के पास बसे गांव व खेतों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। दो साल पहले क्षेत्र में बाढ़ की मुख्य वजह इन नदियों की खुदाई न होना था जिस कारण क्षेत्र को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। उनके द्वारा विधायक होते हुए विधानसभा में कई बार इन दोनों नदियों की खुदाई समेत गांव के नज़दीक बांध बनाने की मांग की गई थी, लेकिन खुदाई को लेकर अब तक कोई कार्य नहीं हुआ और न ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिससे मानसून नजदीक आने पर साथ गांववासियों व किसानों को फिर से जान-माल के नुकसान का डर सता रहा है। सांसद ने कहा कि मारकंडा व बेगना नदी मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ लाती है और गांवों व किसानों की खेतों में खड़ी फसल समेत जान-माल समेत पशुधन को नुकसान पहुंचाती है जिससे लोगों की आजीविका प्रभावित होती है। जिस कारण इन दोनों नदियों की खुदाई करवानी बहुत जरूरी है। ऐसा होने से इन नदियों के पानी प्रवाह की क्षमता बढ़ जाएगी और बाढ़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

सांसद ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सरकार मारकंडा व बेगना नदी की खुदाई समेत जिस गांव के पास बांध नहीं बना है, वहां बांध बनाने का कार्य जल्द करवाने का काम करें, ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से चले व मानसून के दौरान क्षेत्रवासियों का किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Tags :
Advertisement