गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र)मानेसर नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षाविद् डा. विजय सिंह नंबरदार ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव वजीरपुर स्थित कार्यालय में सभा की। उन्होंने लोगों से कहा कि लंबे समय से इस दिन का इंतजार था। यह सफर अब दो मार्च को रुकेगा। उन्होंने कहा कि जो भी हमें चुनाव चिन्ह मिले। उस पर ज्यादा से ज्यादा वोट करके जीत तो सुनिश्चित करना है और इतिहास बनाना है।उन्होंने कहा कि यहां माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों का जो हुजूम उमड़ा है, वह उनके प्रति प्यार है। इसका वे आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि यह हुजूम 2 मार्च को मानेसर नगर निगम की किस्मत लिखने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। विजय ने कहा कि 2 मार्च को वोटिंग के बाद 12 मार्च को रिजल्ट आएगा। इस रिजल्ट में मानेसर की जनता मेयर बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता अपने मन में फैसला कर चुकी है। जनता ने उन्हें पहले से ही भरपूर समर्थन दे रखा है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं का एजेंडा लेकर हर तरह से विकास का एजेंडा लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ 36 बिरादरी मजबूत है। हमें और किसी से कोई मतलब नहीं। जनता हमें विजयश्री दिलाएगी।