For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानेसर मेयर टीम ने की राव इंद्रजीत से मुलाकात

05:01 AM Mar 18, 2025 IST
मानेसर मेयर टीम ने की राव इंद्रजीत से मुलाकात
मानेसर नगर निगम के नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव के पति निर्वाचित पार्षदों के साथ सोमवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 मार्च (हप्र)
मानेसर नगर निगम की मेयर टीम ने मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव के प्रतिनिधि (पति) राकेश यादव हयातपुर के नेतृत्व में गुरुग्राम के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से उनके दिल्ली निवास पर मिलकर आशीर्वाद लिया। राव इंद्रजीत ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं राकेश यादव को जीत की बधाई दी तथा मानेसर के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर निगम की निर्वाचित टीम से काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा की और मानेसर के विकास को आगे बढ़ाने का मंत्र दिया। राकेश यादव के साथ उनके खास सिपहसलार एवं राव इंद्रजीत के खास समर्थकों में शुमार मनोज कांकरौला, मास्टर बलबीर मानेसर, मोकलवास के सरपंच मनोज यादव, पार्षद वीरेंद्र यादव उर्फ हबलु नंबरदार मौजूद रहे। बता दें कि मानेसर नगर निगम में निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत यादव ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। इनके अलावा कुल 20 वार्डों में से 13 में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। अब सभी निर्दलीय राव इंद्रजीत सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement