For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानेसर में 2 एजेंसियां उठाने लगीं डोर-टू-डोर कूड़ा

05:31 AM May 27, 2025 IST
मानेसर में 2 एजेंसियां उठाने लगीं डोर टू डोर कूड़ा
मानेसर में सोमवार को डोर टू डोर कूड़ा उठाते नगर निगम मानेसर के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सोमवार से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हो गया है। निगम क्षेत्र में दो एजेंसियों को जोन वाइज कूड़ा उठाने का काम दिया गया है। फिलहाल तीन महीनों के लिए निगम क्षेत्र में ये एजेंसियां कूड़ा उठाने का काम करेंगी। अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार और उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने सेक्टर-8 स्थित निगम कार्यालय से इन गाड़ियों को रवाना किया।
नगर निगम क्षेत्र के जोन-3, 6 के गांव शिकोहपुर, बार गुर्जर, नौरंगपुर, मानेसर, मानेसर में सर्विस रोड़ और खोह गांव से कूड़ा उठाने का काम द मंगावास काेऑपरेटिव सोसायटी को दिया गया है। इन गांवों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के काम से संबंधित शिकायत के लिए एजेंसी ने अपने सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है।
इन गांवों के लोग इस नंबर पर फोन करके अपने-अपने गांवों में कूड़े से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। निगम क्षेत्र के जोन-1,2,4,5,7 जिनमें गांव गढ़ी हरसरू, गोपालपुर, हयातपुर, बामड़ौली, ढ़ोरका, मेवका, वजीरपुर से पटौदी रोड़, गांव वजीरपुर, सेक्टर-90, 91, 92, 93, 94, 95, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 88, 89, सेक्टर-86 मिंडा रोड, हाॅलिडे इन रोड, नखड़ौला, रामपुरा, नवादा फतेहपुर, सिकंदरपुर, बढ़ा, नाहरपुर, सेक्टर-87, कांकरौला, भांगरौला, पटौदी रोड, झुंड सराय, सेक्टर-1, बांस कुसला, अलियर ढाणा, कुकड़ौला, फाजिलवास, नैनवाल और सहरावन गांव शामिल है। इन जोन में एमएस बस्तीराम एजेंसी को काम सौंपा गया है। एजेंसी ने अपने सुपरवाइजर का नंबर 9996398721 सार्वजनिक करते हुए कहा कि इन गांवों में डोर टू डोर कूड़े से संबंधित शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है।
एजेंसी की गाड़ियों को रवाना करते हुए अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि एजेंसी को अगले तीन महीने के लिए घरों से कूड़ा उठाने का काम दिया गया है। दोनों एजेंसियां निगम क्षेत्र के गांवों से घरों का कूड़ा उठाकर गांव गढ़ी, सेक्टर-8 और मानेसर पहाड़ी पर बने डंपिंग स्टेशन में डालेगी। समय-समय पर निगम अधिकारी एजेंसी के कामों का निरीक्षण करेंगे। यदि कोताही बरती गई तो संबंधित के
खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement