मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानेसर में सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव की मांग

04:06 AM Jun 14, 2025 IST
मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत कौर

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समर्थक मानेसर से निर्वाचित निर्दलीय मेयर डॉ़ इंद्रजीत कौर ने गुरुग्राम मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह दोनों पद नगर निगम के महत्वपूर्ण कार्यों में काम आते हैं और वित्त संबंधी कार्य इनके बिना नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर का चुनाव 2 मार्च को हुआ था। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को पराजित किया था और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन से चुनाव जीता था लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद नियम अनुसार सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हुआ है । इस बारे में पहले भी पत्राचार किया गया था लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Advertisement

Advertisement