मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानेसर नगर निगम मेयर का चुनाव केवल विकास के लिए : डॉ. इंद्रजीत यादव

04:30 AM Jan 06, 2025 IST
मानेसर नगर निगम चुनाव में मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव का रविवार को गांव गढ़ी में आयोजित जनसभा में स्वागत करते आयोजक। -हप्र

गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र) :  मानेसर नगर निगम मेयर चुनाव में प्रत्याशी बनकर लोगों से संपर्क कर रही डॉक्टर इंद्रजीत यादव का कहना है कि मेयर का चुनाव केवल इस इलाके के विकास के लिए हो रहा है। उन्होंने गांव गढ़ी के सब्जी मंडी स्थित मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलाके में पहली बार चुनाव हो रहा है। यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र है लेकिन इसके बीच में एक आधुनिक उद्योग नगरी भी है। हमें गांव को भी आधुनिक उद्योग नगरी के विकास के साथ जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद गांवों में ढेर सारी समस्याएं सामने आ गई हैं। गांव धीरे-धीरे बड़े हो गए हैं लेकिन उनमें सुविधाएं कम पड़ गई हैं। जब से उनकी संपत्ति और जमीन नगर निगम में गई है, आमदन खत्म हो गई है ऐसे में मेयर की बहुत जिम्मेदारी है। हर गांव में सीवर, पानी, सड़क का इंतजाम करना है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement