मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानेसर को देश का नंबर एक निगम बनाएंगे : डॉ. इंद्रजीत

06:00 AM Mar 14, 2025 IST
मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं डॉ. इंद्रजीत यादव
गुरुग्राम, 13 मार्च (हप्र)मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं डॉ. इंद्रजीत यादव ने अपनी जीत को पूरे मानेसर क्षेत्र की जनता के विश्वास की जीत बताया। चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र हासिल कर मतगणना केंद्र से बाहर आकर पहली बार मीडिया से मुखातिब हुईं डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा कि ये मानेसर की देवतुल्य जनता के विश्वास की जीत है। वह मानेसर निगम के गठन के बाद से ही यहां की जनता की सेवा में समर्पित थीं। अब उनकी जिम्मेदारी मानेसर के परिवार के लिए ज्यादा बढ़ गई है। मानेसर की तमाम जनता ने अपनी बेटी पर विश्वास जताया है। उनकी बेटी फिर से अपने परिवार से वादा करती है कि इस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। वह सबका साथ सबका विश्वास और सबके प्रयास से मानेसर का सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बिना राजनीतिक द्वेष और भेदभाव के सबको साथ लेकर सबके विश्वास को कायम रखेंगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से मानेसर की एक-एक समस्या का समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि शपथ आदि की तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पहले ही दिन से वह एक एक समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ योजनाएं बनाएंगी और तत्काल की उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। मानेसर की जनता को अब टूटी सड़कों, सीवर जाम, जलभराव और गंदगी से छुटकारा मिलेगा। सबसे पहले वह सड़कों के सुधारीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगी। मानेसर के बड़े हिस्से में पेयजल की भी किल्लत है, उसे भी प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगी। मानेसर को हम सब मिलकर देश का नंबर एक नगर निगम बनाएंगें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News