मानेसर को जिला बनाने की मांग, ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए कसी कमर
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र)
गांव मानेसर में रविवार को ग्रामीणों ने मानेसर को जिला व जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर पंचायत की। पंचायत में पवन यादव ने बताया कि गांव मानेसर का विश्व मानचित्र पर अपना स्थान है और इसे जिला मुख्यालय बनाने के लिए सभी आवश्यक साधन और संसाधन हैं, मानेसर की नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी, द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी विश्व मानचित्र पर मानेसर को पहचान दिलाने वाला औद्योगिक क्षेत्र, मानेसर नगर निगम, जिला मानेसर पुलिस लाइन, डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस इत्यादि यहां पर हैं तो सरकार को इसे जिला बनाने पर विचार करना चाहिए।
सुखबीर नंबरदार ने कहा कि ग्रामीणों को गांव मानेसर के वजूद के लिए अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। कर्नल पर्वत सिंह ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों को भी मानेसर की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए और जिले का नाम मानेसर हो और इसका मुख्यालय भी मानेसर ही होना चाहिए। पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने भी कहा कि ग्रामीणों की एकता में बल है और सभी मिलकर इस बार इस मुहिम को सिरे चढ़ाएंगे। रामेश्वर यादव ने कहा कि लोगों को गांव की भलाई के लिए इस कार्य में पार्टी और पद एक तरफ रख कर सिर्फ मानेसर गांव का निवासी होकर लड़ना होगा। सूरत नंबरदार ने कहा कि जिला तो मानेसर के नाम पर ही बनेगा इसके लिए हम अपनी पैरवी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
गांव मानेसर की पंचायत ने निर्णय लिया है कि 25 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मानेसर व मानेसर के अन्य पांच गांवों की महापंचायत होगी इसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी व निर्णय लिया जाएगा। गांव ने मजबूती से हामी भरी कि जिले का नाम मानेसर होगा और इसका मुख्यालय भी मानेसर होगा और इसके लिए पूरा जोर लगाएगा। गांव के सभी नंबरदार मिलकर अन्य चार गांव को 25 जनवरी को होने वाली महापंचायत की चिट्ठी देंगे और उसकी तैयारी करेंगे। आज मानेसर गांव की पंचायत में पवन यादव, सुखबीर नंबरदार सूरत नंबरदार, अभिमन्यु थानेदार, कर्नल पर्वत सिंह, कप्तान मामराज, प्रवीण यादव, मलखान नंबरदार, रामेश्वर यादव, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव, कृष्ण ठेकेदार व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।