For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम को पटरी पर लाने की कवायद

04:19 AM May 25, 2025 IST
मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम को पटरी पर लाने की कवायद
गुरुग्राम में शनिवार को मंत्री राव नरबीर सिंह अधिकारियों के साथ ड्रेनेज व्यवस्था का जायजा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 मई (हप्र)
मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ड्रेनेज व्यवस्था का निरीक्षण किया। पर्यावरण मंत्री ने शनिवार के अपने दौरे में आईडीसी, महरौली रोड, सेक्टर 17, डूंडाहेड़ा, अंसल प्लाजा, सी2, पालम विहार, चोमा, बजघेरा, धर्मपुर, धनकोट, सेक्टर 102, बसई, बसई तालाब , मोहम्मदपुर झाड़सा तथा खेड़की दौला क्षेत्र में नालों की वर्तमान सफाई स्थिति, जल निकासी प्रबंधन, तथा संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां आपातकालीन उपायों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नालों की समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत या चौड़ीकरण कार्य भी तत्परता से किया जाए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मानसून की पूर्व तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक महत्वपूर्ण आर्थिक एवं शहरी केंद्र है। यहां की नागरिक सुविधाएं हमारी प्राथमिकता में हैं। इस बार हमारा प्रयास है कि शहरवासी जलभराव जैसी समस्याओं से पूरी तरह मुक्त रहें। इन्ही लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की दिशा में समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जीएमडीए और निगम अधिकारियों ने पर्यावरण मंत्री को अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ड्रेनेज लाइनों की सफाई का कार्य निर्बाध गति से जारी है और जलभराव संभावित क्षेत्रों में पंपिंग स्टेशन तथा मोटरों की तैनाती भी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement