For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानसून सत्र से पहले सीवरेज सिस्टम सुधारने में जुटा जन स्वास्थ्य विभाग

06:00 AM May 29, 2025 IST
मानसून सत्र से पहले सीवरेज सिस्टम सुधारने में जुटा जन स्वास्थ्य विभाग
कालांवाली में बुधवार को सीवर की सफाई करते कर्मचारी। -निस
Advertisement

रोहित जैन/निस

Advertisement

कालांवाली, 28 मई
मानसून के दौरान शहर में पानी निकासी व सीवरेज जाम की समस्या पैदा न हो। इसको लेकर जन स्वास्थ्य विभाग शहर में सीवर सिस्टम को सुधारने में जुटा हुआ है। विभाग शहर में अभियान चलाकर मुख्य बाजारों, गली व मोहल्लों में बने सीवर के मेन हाॅल की सफाई करवा रहा है। सबसे पहले सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी न होने वाले एरिया में मेन हाॅल की सफाई करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार कालांवाली में जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में मानसून की बारिश शुरू हो जाती है। बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर में नालों और सीवर लाइनों का दुरुस्त होना जरूरी है। इसीलिए मानसून के मद्देनजर शहर में सीवर लाइनों और नालों की सफाई करवाई जा रही है। विभाग की तरफ से सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डबवाली से 3 मशीनें मंगवाई गई हैं। ग्राइविंग, जेटिंग और सुपर सकर जैसी अति आधुनिक मशीनों की मदद से सीवर को साफ करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग के करीब 15 कर्मचारी लगातार अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए है।
जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में गत 23 मई से अभियान की शुरूआत की गई है। विभाग की ओर से सबसे ज्यादा समस्या वाले एरिया माॅडल टाॅउन, हरियाणा बस स्टैंड, आर्य समाज मोहल्ला, जंगीर सिंह कॉलोनी, देसूमलकाना रोड, मनसा राम जेई वाली गली, डाकखाना रोड समेत कई सबसे ज्यादा समस्या वाले एरिया में सीवरेज लाइनों की सफाई करवा दी गई है। विभाग की ओर से 15 जून तक शहर के कुल 16 वार्डो, मुख्य बाजारों व मेन सड़कों इत्यादि में पूरी तरह से सीवरेज मेन हाॅल साफ करवाने का लक्ष्य रखा है। ताकि करीब 30 हजार की आबादी वाले शहर में कोई दिक्कत ना आए।
आमजन को नहीं आएगी परेशानी : एसडीई
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कालांवाली के एसडीई जसबीर सिंह ने बताया कि मानसून सत्र में शहरवासियों के लिए किसी प्रकार की सीवरेज समस्या पैदा न हो। इसको लेकर विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है और रोजाना अभियान चलाकर सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बना रहा है। अभियान 23 मई से 15 जून तक चलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement