मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानसून के बाद नये सिरे से होगा नालों का निर्माण : देवेंद्र कादियान

04:51 AM Jun 26, 2025 IST
गन्नौर में बुधवार को नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 25 जून (हप्र)
बरसात से पहले शहर में जलभराव की विकट होती समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने शहर में नालों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई कर्मियों को युद्ध स्तर पर काम तेज करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था मजबूत की जाएगी। रेलवे रोड पर बने पुराने नालों का जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून के बाद नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। नालों से पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पाती, हल्की बारिश में भी पानी उफान मारता है। यदि नालों की सफाई ढंग से नहीं की गई तो बरसात में शहर के लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। इस अवसर पर नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि नालों की सफाई पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर के अधिकतर हिस्सों में सफाई का काम पूरा हो चुका है। फिलहाल रेलवे रोड पर सफाई चल रही है। इसके बाद जनता स्कूल रोड के नालों की सफाई होगी। उन्होंने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement