For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानवता का नुकसान करता है जात-पात का रोग : मोदी

07:58 AM Feb 24, 2024 IST
मानवता का नुकसान करता है जात पात का रोग   मोदी
वाराणसी में शुक्रवार को संत गुरु रविदास जन्मस्थली मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। - प्रेट्र
Advertisement

वाराणसी, 23 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि परिवारवादी पार्टियां दलित आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहतीं और दलित आदिवासियों का बड़े पदों पर बैठना इन्‍हें बर्दाश्त नहीं होता। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने संत रविदास का एक दोहा सुनाया और उसकी व्याख्या करते हुए कहा, 'ज्यादातर लोग जात-पात के फेर में उलझे रहते हैं, उलझाते रहते हैं, जात-पात का यही रोग मानवता का नुकसान करता है।'
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के समय का हवाला देते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां को चुनाव के समय दलित, आदिवासी अपना वोट बैंक नजर आने लगता है। उन्‍होंने दलितों-पिछड़ों को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के प्रति भी आगाह किया। मोदी ने कहा कि आप सब रविदास जी की जयंती के पर्व पर दूर दूर से यहां आते हैं, खासकर पंजाब से इतने भाई-बहन आते कि बनारस 'मिनी पंजाब' जैसा लगने लगता और यह सब संत रविदास की कृपा से ही संभव है। प्रधापमंत्री ने कहा, ‘यहां का सांसद होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी बनती है कि बनारस में सबका स्वागत करूं और आपकी सुविधाओं का ख्‍याल रखूं। मुझे खुशी है कि यह अवसर मुझे मिला है।' मोदी ने समाज सुधारक संत गाडगे को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवाओं को बरगला रहे हैं पीएम : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के हमले को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मुद्दे पर युवा सड़कों पर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया, ‘मोदी जी, नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं।'

Advertisement

राहुल पर निशाना- जो खुद होश में नहीं, वे युवाओं को ‘नशेड़ी' कह रहे हैं
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद 'होश' में नहीं हैं, वे युवाओं को 'नशेड़ी' कह रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज का कहना है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे, युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, उत्तर प्रदेश के नौजवान नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है भाई।' गौर हो कि राहुल ने हाल में भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान वाराणसी में कहा था कि उन्होंने कुछ युवाओं को नशे में धुत होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा था तथा उत्तर प्रदेश का भविष्य (युवा) नशे में है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी को गाली देते देते इन्‍होंने दो दशक बिता लिए, अब मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियो, काशी का नौजवान तो उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है। ‘इंडी' गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement