मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानकों को पूरा नहीं करने वाले नशा मुक्ति केंद्रों पर करें कार्रवाई : भारद्वाज

04:13 AM Feb 22, 2025 IST

धर्मशाला, 21 फरवरी (निस)
सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा मानकों को पूरा नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ मेंटल हेल्थ निदेशालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाए ताकि नशा मुक्ति केंद्रों का सही तौर पर संचालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सेंटर फार एक्सीलेंस मेंटल हेल्थ के भवन के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए इसके साथ ही रोगियों को सीटी स्कैन, एक्सरे तथा एमआरआई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं इसके साथ ही नुरपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य विभाग शीघ्र भेजेें। सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement