मानकपुर में कल मनाया जायेगा बाबा इच्छाधारी का प्रकटोत्सव
बीबीएन, 12 जनवरी (निस) : औद्योगिक नगरी बद्दी के तहत मानकपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा इच्छाधारी मन्दिर में 14 जनवरी मकर संक्राति को बाबा इच्छाधारी का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा। प्रकटोत्सव के लिए मन्दिर में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि उपमंडल नालागढ़ के तहत गांव मानकपुर में 1985 में मकर संक्राति व लोहड़ी के दिन यहां सैंकड़ों वर्ष प्राचीन बाबा की प्रवित्र गुफा से बाबा साक्षात् प्रकट हुए थे। उसी दिन बाबा ने अपने भक्त लक्ष्मणदास के मुखारविंद से अपना नाम बाबा इच्छाधारी बताया था। बाबा ने दर्शन देते हुए झाड़ियों में स्थित अपनी पवित्र गुफा के पास बाबा का मन्दिर बनाने की आज्ञा दी थी। तब से लेकर यहां हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन मंदिर में बाबा इच्छाधारी का प्रकटोत्सव धूूमधाम से मनाया जाता है।
भक्त दाता राम ने बताया कि इस बार मंगलवार 14 जनवरी सक्रांति के दिन बाबा जी का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना व पवित्र झंडा चढ़ाया जाएगा। इसके इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।