रायपुररानी, 27 मई (निस)हरियाणा में 'हर घर–हर परिवार सूर्य नमस्कार' अभियान के अंतर्गत 12 जनवरी से 12 फरवरी तक व्यापक स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 45 लाख लोगों ने सूर्य नमस्कार कर योग के प्रति अपनी आस्था और भागीदारी दिखाई। इस अभियान की सफलता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 25 दिन पूर्व पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव मानकटबरा निवासी अरुण शर्मा सहित दो अन्य योग सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयुष विभाग की मंत्री आरती राव, संजीव वर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा और हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित रहे