मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माधोसिंघाना में लगे किसान मेले, प्रदर्शनी में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

05:10 AM Jan 14, 2025 IST

ऐलनाबाद, 13 जनवरी (निस)
केंद्र व प्रदेश सरकार किसान व किसानी को लेकर बेहद संजीदा है। किसानों के हित के लिए सरकार कल्याणकारी नीतियां बना रही है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय है और यह किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने गांव माधोसिंघाना में अपना सिरसा एफओयू द्वारा आयोजित किसान मेले व प्रदर्शनी के उद्घाटन किया और यह बात कही। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने भाग लिया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफओयू के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल ने की। डिप्टी स्पीकर ने मेले व प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉल संचालकों से जानकारी ली।

Advertisement

Advertisement