मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मातृ दिवस पर 35 परिवारों को दिया राशन

05:25 AM May 13, 2025 IST
यमुनानगर में ज्वाइंट डायरेक्टर फायर एंड सेफ्टी गुलशन कालड़ा राशन वितरित करते हुए। -हप्र

यमुनानगर,12 मई (हप्र)
मातृ दिवस के अवसर पर रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल पुराना हमीदा में समाजसेवी गुलशन कालड़ा ज्वाइंट डायरेक्टर फायर एंड सेफ्टी पंचकूला ने 35 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस मौके पर पुराना हमीदा के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। गुलशन कालड़ा ने कहा कि आज मातृ दिवस है और मां के दूध का कर्ज को किसी भी कीमत से चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन फिर भी हमें समाज की भलाई के लिए अपनी मां की याद में अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद परिवारों की मदद अवश्य करनी चाहिए। इसी बात को देखते हुए आज 34 परिवारों को राशन वितरित किया गया।

Advertisement

इसके साथ स्माइल फाउंडेशन संस्था के सहयोग से 150 मरीजों की आंखों की जांच डाक्टर अजय राणा और 90 मरीजों की खून की जांच श्री राधे कंप्यूटराइज्ड लैब बिलासपुर के डाक्टर रवि कुमार द्वारा निःशुल्क की गई। रेडक्रास सोसायटी के टीआई प्रोजक्ट के तहत सुनीता शर्मा और दीप शिखा ने 80 मरीजों की जांच करके निःशुल्क दवाइयां वितरित की।

इस मौके पर सुमित मेहंदीरत्ता, डाक्टर गुलशन नारंग, सहिल कालड़ा, भूषण कालड़ा, ललित कालड़ा, आशिश सोनी, गुलशन गुलाटी, हरिश सेठा, रिंकू कालड़ा, सचिन दीप भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement