हिसार, 3 जनवरी (हप्र) देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सुधारक माता सावित्री बाई फूले की 194वीं जयंती पर सैनियान मौहल्ला स्थित सावित्री बाई फूले भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आर्य समाज नागोरी गेट के प्रधान देवेंद्र सैनी ने कहा कि 3 जनवरी 1831 को नया गांव खंडाला जिला सतारा महाराष्ट में जन्मी महान देवी नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता सावित्री बाई फुले दलितों व पिछड़ों की मसीहा को आज उनके जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हम सभी गर्व महसूस करते हैं। विशेष तौर पर नारी जाति को समाज में पहचान देने व उनके उत्थान के लिए 1 जनवरी 1848 को लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल पुणे के भिंडेवाड़ा में शुरू किया और स्कूल की मुख्य शिक्षिका भी स्वयं बनी।