For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माता-पिता की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप बैन करने की मांग

06:00 AM Mar 21, 2025 IST
माता पिता की सहमति के बिना शादी व लिव इन रिलेशनशिप बैन करने की मांग
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्राम स्वराज किसान मोर्चा व गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 मार्च (हप्र)
परिजनों की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप को बैन करने के लिए ग्राम स्वराज किसान मोर्चा व गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर तोशाम एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि परिजनों की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप को देश में बैन किया जाए, ताकि देश की मूल संस्कृति एवं संस्कारों पर कोई आंच न आए।
ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र तालु के नेतृत्व व तोशाम हल्का प्रधान ईश्वर बागनवाला की अध्यक्षता में वीरवार को तोशाम अनाज मंडी से प्रदर्शन की शुरूआत हुई, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे व एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपकर परिजनों की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप को बैन किए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन का ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य संचालन मा. रूघबीर बेरा ने किया।
ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने परिजनों की सहमति के बिना शादी व लिव-इन रिलेशनशिप को पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए हानिकारक बताया। गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के महासचिव महेंद्र सिंह गोदारा तथा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि भारतीय समाज पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है, जहां विवाह सिर्फ 2 व्यक्तियों का नहीं, बल्कि 2 परिवारों का मिलन माना जाता है। ऐसे में माता-पिता की सहमति के बिना लिए फैसले सामाजिक संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोर्चा व ट्रस्ट उक्त मांग को लेकर पिछले लंबे समय से अभियान चलाए हुए है। विभिन्न गांवों में जाकर ज्ञापन पत्र पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाए थे, जिस हस्ताक्षर युक्त प्रति का ज्ञापन सरकार के नाम सौंपा गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement