मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माजरा प्रकरण में भाजपा नेताओं पर दर्ज मामले तुरंत हो रद्द : जयराम ठाकुर

04:27 AM Jun 22, 2025 IST

नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार पर लगाया सनातन का अपमान करने का आरोप


शिमला, 21 जून (हप्र)

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सिरमौर जिला के माजरा में हुए एक हिंदू लड़की के अपहरण के मामले में सनातन की भावनाओं को कुचल रही है। जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस मामले में सुक्खू सरकार का रवैया सनातन विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक सरकार द्वारा की गई कार्रवाई देवभूमि हिमाचल के लोगों की आस्था, श्रद्धा और विश्वास पर ठेस है। उन्होंने इस मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत दर्ज सभी मामलों को तुरंत वापस लेने की मांग की। जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि यदि सरकार की सनातन के खिलाफ कार्रवाई पर तुरंत रोक नहीं लगी तो भाजपा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पौंटा साहिब के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप और अन्य भाजपा नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने माजरा में हुए अपहरण मामले को लव जिहाद का स्पष्ट मामला करार दिया। उन्होंने इस घटना को लेकर सिरमौर जिला से मंत्री हर्षवर्धन चौहान की टिप्पणी को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इस मामले में अभी तक सिर्फ एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जबकि मामले में दोषी लड़के को अभी तक न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में पुलिस प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती तो मामला इतनी तूल नहीं पकड़ता।

Advertisement

 

Advertisement