For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माजरा एम्स में ओपीडी शुरू कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

02:16 AM Jan 16, 2025 IST
माजरा एम्स में ओपीडी शुरू कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
विधायक डा. कृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए माजरा एम्स समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 15 जनवरी (हप्र) एम्स संघर्ष समिति मनेठी ने समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द की अध्यक्षता में माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करवाने, एमबीबीएस क्लास शुरू करवाने और नेशनल हाइवे-11 से माजरा एम्स तक फ्लाईओवर निर्माण करवाने के लिए विधायक कृष्ण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।समिति के प्रवक्ता कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि देश के 11 निर्माणाधीन एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस क्लास शुरू हो सकती हैं तो फिर माजरा एम्स में क्यों नहीं। हमारी सरकार से मांग है कि माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करे और एमबीबीएस क्लास लगवाने बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों के लोगों और पंचायतों ने भी डॉक्टर कृष्ण कुमार विधायक हल्का बावल को मनेठी उप तहसील को सब डिवीजन का दर्जा दिलवाने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ओमप्रकाश सैन सचिव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, बीडी यादव, देशराज, अमरसिंह, सूबेदार मंजीत सिंह पुंसिका, लालसिंह एवं अन्य अनेक लोग शामिल रहे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement