For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माजरा एम्स में ओपीडी दो माह में हो जाएगी शुरू : राव इन्द्रजीत

04:14 AM Mar 07, 2025 IST
माजरा एम्स में ओपीडी दो माह में हो जाएगी शुरू   राव इन्द्रजीत
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र) क्षेत्रवासियों को गांव माजरा में बन रहे एम्स में ओपीडी शुरू होने का अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि महीने 2 महीने में एम्स में ओपीडी शुरू हो जाएगी। इस कार्य को जल्दी सिरे चढ़ाने के लिए स्थानीय व्यक्ति को एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में रफ्तार से कार्य होगा। उक्त विचार राव ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय परिसर में नव चयनित जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये। इस मौके पर बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, जिला जज, जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली सहित बार के सैकड़ों वकील मौजूद रहे। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नव चयनित बार प्रधान विश्वामित्र व उसकी टीम को पिछले सभी पूर्व प्रधान सहयोग करे ताकि बार संबंधित कार्य तीव्रता से हो सके। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा उनके समक्ष जो मांगें रखी गई हैं, उन्हें वे संबंधित विभाग से पूरा कराने में सहयोग करेंगे। राव ने कहा कि प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों में सभी जगह कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना तेजी से कश्मीर सहित पूरे देश में अमल में लाई जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों को मकान देने के लिए वचनबद्ध है। रेवाड़ी कार्यक्रम के उपरांत राव इन्द्रजीत सिंह बावल पहुंचे और वहां पर भी नव चयनित बार के प्रधान व कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
Advertisement

रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)
क्षेत्रवासियों को गांव माजरा में बन रहे एम्स में ओपीडी शुरू होने का अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि महीने 2 महीने में एम्स में ओपीडी शुरू हो जाएगी। इस कार्य को जल्दी सिरे चढ़ाने के लिए स्थानीय व्यक्ति को एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में रफ्तार से कार्य होगा। उक्त विचार राव ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय परिसर में नव चयनित जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये। इस मौके पर बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, जिला जज, जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली सहित बार के सैकड़ों वकील मौजूद रहे।

Advertisement

राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नव चयनित बार प्रधान विश्वामित्र व उसकी टीम को पिछले सभी पूर्व प्रधान सहयोग करे ताकि बार संबंधित कार्य तीव्रता से हो सके। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा उनके समक्ष जो मांगें रखी गई हैं, उन्हें वे संबंधित विभाग से पूरा कराने में सहयोग करेंगे। राव ने कहा कि प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों में सभी जगह कमल खिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना तेजी से कश्मीर सहित पूरे देश में अमल में लाई जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों को मकान देने के लिए वचनबद्ध है। रेवाड़ी कार्यक्रम के उपरांत राव इन्द्रजीत सिंह बावल पहुंचे और वहां पर भी नव चयनित बार के प्रधान व कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement