For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माकन कमेटी ने टटोला सांसदों का मन, प्रत्याशियों से भी फीडबैक

09:58 AM Aug 27, 2024 IST
माकन कमेटी ने टटोला सांसदों का मन  प्रत्याशियों से भी फीडबैक

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 26 अगस्त
हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें सोमवार से शुरू होकर लगातार पांच दिन तक चलेंगी। स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से पहले सोमवार को प्रदेश के सांसदों व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ वन-टू-वन बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हलकों को लेकर भी फीडबैक लिया।
प्रत्याशियों के चयन में अब स्क्रीनिंग कमेटी की ही अहम भूमिका रहेगी। पार्टी ने सभी 90 हलकों के लिए टिकट मांग रहे नेताओं को आवेदन करने को कहा था। 2250 से अधिक नेताओं ने टिकट की मांग की है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हलकों में टिकटार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया आवेदन करने वाले नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनका इंटरव्यू भी ले चुके हैं। इंटरव्यू में उन्होंने वित्तीय स्थिति सहित कई मुद्दों पर सवाल-जवाब किए।
बाबरिया की ओर से इंटरव्यू के आधार पर सभी नेताओं का संक्षिप्त ब्योरा तैयार किया जा चुका है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक में आवेदनों की छंटनी करके पैनल बनाने के लिए दीपक बाबरिया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान को अधिकृत किया गया था। ये पैनल स्क्रीनिंग कमेटी के पास जाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी पैनल में शामिल नामों पर ही विचार-विमर्श करके फाइनल पैनल तैयार करेगी। माकन कमेटी की यह कोशिश रहेगी कि अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम के ही पैनल बनाए जाएं। वहीं इस तरह की भी खबरें हैं कि पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। पहली सूची में 35 से 40 नाम हो सकते हैं। इसी कड़ी में माकन ने सांसदों के साथ बातचीत की ताकि उनका फीडबैक भी मिल सके। सांसदों व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा हलकों को लेकर बातचीत की।
इस बार कांग्रेस हरियाणा में लोकसभा चुनावों में 10 में से पांच सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। सिरसा से पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार से जयप्रकाश ‘जेपी’, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और अंबाला से वरुण चौधरी ने चुनाव जीता था। कुरुक्षेत्र की सीट ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के पास थी। आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता ने यहां से चुनाव लड़ा था। सुशील गुप्ता भाजपा के नवीन जिंदल के हाथों मामूली अंतर से चुनाव हार गए।
कांग्रेस की तरफ से फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, गुरुग्राम में पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेता राज बब्बर, भिवानी-महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह व करनाल में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव लड़ा था।

Advertisement

सांसदों और लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग समय पर बुलाकर उनके साथ बातचीत की गई है। प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। 


-वरुण चौधरी, सांसद अंबाला

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×