काठमांडू, 20 मई (एजेंसी)हिमालय में दुनिया के चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से पर चढ़ने के बाद एक भारतीय पर्वतारोही की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के राकेश बिश्नोई ने कैंप-4 के पास येलो बैंड में अंतिम सांस ली। बिश्नोई ने रविवार को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अपनी कोशिश छोड़ कर माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई की।ल्होत्से पर्वत समुद्र तल से 8,516 मीटर ऊचाईं पर स्थित स्थित है और माउंट एवरेस्ट, के-2 तथा कंचनजंगा के बाद ये पृथ्वी पर चौथा सबसे ऊंचा पर्वत है। माउंट ल्होत्से पर्वत नेपाल और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के बीच की सीमा पर हिमालय में स्थित है। एक अनुभवी वीडियोग्राफर में से एक ज़ोल्ट वागो की भी रविवार को ल्होत्से पर चढ़ने का प्रयास करते समय मौत हो गई। इस महीने की शुरुआत में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रयास करते समय एक फिलिपिनो और एक भारतीय पर्वतारोही की भी जान चली गयी थी।