For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माउंटेन एरिया एक्सपर्ट की टीम खोजेगी चूड़धार में लापता पंचकूला का युवक

04:19 AM Mar 04, 2025 IST
माउंटेन एरिया एक्सपर्ट की टीम खोजेगी चूड़धार में लापता पंचकूला का युवक
लापता अक्षय साहनी। -फाइल फोटो
Advertisement
नाहन, 3 मार्च (निस)
Advertisement

जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी निवासी सेक्टर 15, पंचकूला की अब माउंटेन एरिया एक्सपर्ट की टीम तलाश करेगी। अटल बिहारी पर्वतारोही प्रशिक्षण केंद्र मनाली से प्रशिक्षण प्राप्त एक्सपर्ट की यह टीम सोमवार दोपहर बाद चोटी के लिए रवाना हुई। चूंकि, चोटी पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है। लिहाजा, प्रशासन ने टीम को सोमवार को इसी क्षेत्र के चाबधार में ही रुकने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह ये टीम चाबधार से मूव करेगी, जो तीसरी नामक स्थान पर अपना बेस कैंप तैयार कर लापता युवक की तलाश के लिए अपना सर्च अभियान को शुरू करेगी। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोही प्रशिक्षण केंद्र मनाली स्कीइंग, पर्वत बचाव और पर्वतारोहण में विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान करता है। स्थानीय प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए उक्त संस्थान को माउंटेन एरिया एक्सपर्ट की एक टीम भेजने का अनुरोध किया था। इसके बाद 5 सदस्यों की यह टीम सोमवार को नौहराधार पहुंची, जहां से एक स्थानीय निवासी के साथ उक्त टीम को चोटी के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चौपाल की तरफ से भी लापता युवक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले एसडीआरएफ की टीम चोटी पर युवक की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा, उक्त टीम को वापस भेज दिया गया है। अब युवक की तलाश की जिम्मेदारी उक्त एक्सपर्ट की टीम को सौंपी गई है। बता दें कि चूड़धार चोटी पर 7 से 8 फीट बर्फ जमी है। इस वजह से सर्च अभियान में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काबिले गौर हो कि चूड़धार चोटी पर इससे पहले भी श्रद्धालुओं के लापता होने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, चूड़धार यात्रा पर भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है। बावजूद इसके लापता युवक और उसका एक साथी चूड़धार चोटी के लिए रवाना हो गए थे, जिसमें से एक को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि अक्षय साहनी अब भी घने जंगलों के बीच लापता है। चूड़धार एरिया सेंचुरी एरिया भी है।उधर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि युवक की तलाश के लिए माउंटेन एरिया एक्सपर्ट की टीम को चोटी के लिए रवाना कर दिया गया है, जो तीसरी नामक स्थान पर अपना बेस कैंप तैयार करेगी। टीम को मंगलवार सुबह 10 बजे तक प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement