मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माइनिंग विभाग में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम फिर लागू

04:22 AM May 14, 2025 IST
कृष्णलाल पंवार की फाइल फोटो।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 13 मई। हरियाणा के खान एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्तियों, खनिज अन्वेषण की प्रगति, अवैध खनन की रोकथाम, ई-नीलामी तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हर माह के पहले मंगलवार को विभाग की समीक्षा बैठक नियमित तौर पर की जाएगी। पंवार मंगलवार को यहां खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा खनिज संपदा का न्यायसंगत एवं सतत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। बैठक में मंत्री को बताया कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

पहले से चल रही इस योजना का लाभ अधिक लोग नहीं ले पा रहे थे। मंत्री ने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को सरल तरीके से बनाकर लागू किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके और माइनिंग का काम सुचारू रूप से चल सके। बैठक में विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने विभाग की गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस व एनजीटी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना अवश्य की जानी चाहिए। जहां अवैध खनन की शिकायत मिलती है, उनकी जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश व मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Advertisement