For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ की मिट्टी खिसकी, लाइव वीडियो सामने आई

02:25 AM Jan 17, 2025 IST
माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ की मिट्टी खिसकी  लाइव वीडियो सामने आई
चरखी दादरी के पिचौपा माइनिंग जोन में मिट्‌टी खिसकने के बाद बने हालात।
Advertisement
प्रदीप साहू/हप्रचरखी दादरी, 16 जनवरी दादरी के पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में बुधवार देर शाम को पहाड़ की मिट्टी खिसक गई जिससे मलबे के नीचे पर आने पर एक गाड़ी भी दब गई। मलबे के नीचे दबने से कितना नुकसान हुआ है इस बारे माइनिंग टीम ने मौका निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। वहीं स्लाइडिंग की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि की अगुवाई में ग्रामीण माइनिंग जोन में पहुंचे और अवैध माइनिंग का आरोप लगाते हुए रोष जताया। वहीं मौके पर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों व माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों के बीच हाथापाई हुई। खनन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement

पहाड़ खिसकने से मलबे के नीचे दबी गाड़ी, मच गई अफरा-तरफरी

बता दें कि बुधवार देर शाम गांव पिचौपा कलां के पहाड़ी क्षेत्र में पहाड़ खिसक गया जिसके मलबे के नीचे गाड़ी दबने से अफरा-तरफरी मच गई। कुछ ग्रामीणों द्वारा पहाड़ में स्लाइडिंग की वीडियो भी बनाकर प्रशासन के पास भेजी गई। माइनिंग जोन में स्लाइडिंग की सूचना मिलने पर पुलिस व खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई।

वहीं माइनिंग जाेन में सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रोष जताया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, विजय कुमार, भीम सिंह व ऋषिपाल इत्यादि ने बताया कि पहाड़ के एक बड़े हिस्से की मिट्‌टी खिसकी है जिसके मलबे के नीचे गाड़ी व मशीन भी दबी हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध माइनिंग का आरोप लगाया और कहा कि जल्द ही पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। वहीं माइनिंग संचालक सुधीर तंवर ने फोन पर बताया कि मशीनों से मिट्टी निकाले जाने के कारण कुछ मिट्टी खिसकी है। माइनिंग में उनकी एक गाड़ी खड़ी थी जो मिट्टी के नीचे दब गई उसे बाहर निकाल दिया गया है और पहाड़ खिसकने जैसी कोई बात नहीं है। कुछ विरोधी लोग बेवजह अफवाह फैला रहे हैं।

Advertisement

खनन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी

खनन विभाग के इंस्पेक्टर कोमल कुमार ने बताया कि पहाड़ में स्लाइडिंग की सूचना पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पहाड़ से मिट्‌टी खिसकी है और रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। वहीं कहा कि पहाड़ खिसकने की बात अफवाह है और अवैध माइनिंग की बजाय नियमानुसार माइनिंग की जा रही है।

चरखी दादरी के पिचौपा माइनिंग जोन में मिट्‌टी खिसकने के बाद रोष जताते ग्रामीण।

Advertisement
Advertisement