For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माइनिंग क्षेत्र पहुंची आयकर विभाग की टीम, मचा हड़कंप

05:00 AM Apr 20, 2025 IST
माइनिंग क्षेत्र पहुंची आयकर विभाग की टीम  मचा हड़कंप
चरखी दादरी के माइनिंग जोन में शनिवार को पहुंची आयकर विभाग की गाड़ियां। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 अप्रैल (हप्र)
अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली से आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अननन्या सिंह की अगुवाई में तीन गाड़ियों में टीम सदस्य माइनिंग क्षेत्र पहुंची। जहां फरवरी में सील किए गए रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जा रहा है। देर शाम तक टीम माइनिंग क्षेत्र में मौजूद रही और जांच करती रही। इस दौरान माइनिंग संचालकों के अलावा क्रशर जोन में हड़कंप मच गया।
आयकर विभाग की टीम ने फरवरी में तीन दिन तक माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की थी और रिकॉर्ड को जब्त किया गया था। कार्यालय के ही एक कमरे में रिकॉर्ड को रखकर कमरे को सील कर दिया गया था। शनिवार को तीन गाड़यों में आयकर विभाग की टीम उपनिदेशक की अगुवाई में पहुंची और शाम तक रिकॉर्ड का निरीक्षण करने की कार्रवाई जारी थी। हालांकि टीम द्वारा अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस उद्देश्य से यहां पहुंची है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement