माइनर में मिला युवक का शव भाई-भाभी पर हत्या का केस
फतेहाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)
गांव ढाणी बिंजा लाम्बा में खुम्बर माइनर से शुक्रवार को बरामद युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान गांव फुलां निवासी अशबीर के रूप में हुई है। युवक के चचेरे भाई ने युवक के सगे भाई, भाभी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक अशबीर के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि गांव फुलां में उनके गांव के बाहर खेत के पास ही उसके चाचा देवीलाल का मकान है। जिसमें उसके चचेरे भाई राजेश, राजेश की पत्नी व चचेरा भाई अशबीर रहते हैं। देवेंद्र ने बताया कि अक्सर वह खेत जाते समय अपने चचेरे भाई अशबीर को मिलकर जाता था। 9 तारीख को वह अशबीर को मिलने गया तो उसे राजेश ने बताया की अशबीर घर नहीं है और वह कहां गया है, उसके बारे में उसे पता नहीं है। राजेश की बातों पर उसे संदेह हुआ। जिसके बाद उसने आसपास पता किया तो उसे पता चला कि राजेश और अशबीर में झगड़ा हुआ था। शुक्रवार उसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। वह परिवार के साथ वहां पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान अशबीर के रूम में की। देवेंद्र ने बताया कि अशबीर के हाथ की उंगलियों और पैर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिस कारण उसे संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। देवेंद्र ने अशबीर के भाई राजेश व उसकी पत्नी पर हत्या के आरोप जड़े हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।