मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मां सहित झुलसे तीन बच्चों में से 7 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

04:20 AM Jan 17, 2025 IST

पिंजौर, 16 जनवरी (निस) :  स्थानीय मॉडल टाउन में गत 8 जनवरी को खौलते पानी की बाल्टी गिरने से बुरी तरह से झुलसे तीन बचों में से एक बच्ची गुलनाज (7) ने आज दम तोड़ दिया। घटना के वक्त बच्चियों को बचाते हुए मां गुलिस्तां के हाथ भी झुलस गए थे। मृतक बच्ची गुलनाज के पिता रिजवान अली ने बताया कि सभी बच्चों सहित बच्ची गुलनाज का इलाज पंचकूला सेक्टर 6 हॉस्पिटल में चल रहा था। वह अपनी बच्ची को लेकर घर आ गए थे। अचानक आज उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे पिंजौर पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल लाए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। पिता रिजवान अली के अनुसार सर्दी में नहाने के लिए बिजली की रॉड से पानी गर्म करने के लिए बाल्टी किचन की ऊंची स्लैब पर रखी थी कि खेलते हुए बच्चे का हाथ लगने से बाल्टी बच्चों के ऊपर गिर गई। तभी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां गुलिस्तां दौड़ी आई। गनीमत रही कि बिजली की रॉड से किसी को करंट नहीं लगा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में गुलफिजां (6), नूर मोहम्मद (4), गुलिस्तां और गुलनाज झुलस गई थीं।

Advertisement

Advertisement