मां-बाप और पत्नी की हत्या कर युवक ने दी जान
रणजीत गुप्ता/ निस
शाहाबाद मारकंडा, 8 दिसंबर
शाहाबाद में लाडवा रोड स्थित गांव यारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दुष्यंत नामक व्यक्ति ने मानसिक तनाव और रुपयों के लेन-देन के विवाद के चलते अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में उसके पिता नायब सिंह, मां अमृत कौर और पत्नी अमनप्रीत कौर शामिल हैं। दुष्यंत ने अपने 14 वर्षीय पुत्र केशव की भी जान लेने की कोशिश की, जो किसी तरह बच गया और शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। डॉक्टरों के अनुसार, केशव खतरे से बाहर है।
रविवार सुबह जब घर के सदस्य बाहर नहीं आए, तो नायब सिंह के भाई धर्मवीर को शक हुआ। उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो निचले कमरे में नायब सिंह और अमृत कौर मृत पड़े थे। पहली मंजिल पर अमनप्रीत का शव मिला। वहीं, दुष्यंत और केशव बेसुध अवस्था में थे। बताया गया कि अस्पताल ले जाने के दौरान गाड़ी में दुष्यंत ने स्वीकार किया कि उसने ही परिवार के सदस्यों की हत्या की है। अस्पताल पहुंचने पर दुष्यंत की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। विधायक रामकरण और नगर परिषद प्रधान गुलशन कवात्रा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
सुसाइड नोट के आधार पर आठ लोगों पर केस : पुलिस को दुष्यंत के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें 8 लोगों के नाम लिखे हैं, जिनसे रुपये के लेन-देन को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था। इन आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। सुसाइड नोट और केशव के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।