For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां चिंतपूर्णी मंदिर के गर्भगृह में गार्ड और पुजारी भिड़े

04:21 AM Jun 18, 2025 IST
मां चिंतपूर्णी मंदिर के गर्भगृह में गार्ड और पुजारी भिड़े
dainik logo
Advertisement

ऊना, 17 जून (एजेंसी)

Advertisement

हिमाचल के ऊना जिले में मां चिंतपूर्णी मंदिर में पुजारी और सुरक्षा गार्ड के बीच हाथापाई का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना सोमवार को मंदिर के अत्यंत संवेदनशील गर्भगृह में हुई। इस मंदिर का दर्शन करने के लिये देश भर से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने बताया कि पुजारी कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धोती पहनकर आने को कहा। मंदिर की परंपरा के अनुसार, पुजारी भक्तों को दर्शन देते समय धोती-कुर्ता पहनते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कथित तौर पर बहस हुई और उसके बाद सुरक्षा गार्ड के आपा खोने पर हाथापाई शुरू हो गई। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, श्रद्धालुओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। संपर्क करने पर मंदिर के अधिकारी अजय मंडियाल ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भगृह से सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement