For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां चला रही डीटीसी बस, बेटी उड़ाएगी हवाई जहाज

05:01 AM Dec 26, 2024 IST
मां चला रही डीटीसी बस  बेटी उड़ाएगी हवाई जहाज
चरखी दादरी के गांव झोझू की भांजी जेनिथ गहलावत फलाइंग प्रशिक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement
प्रदीप साहू/हप्रचरखी दादरी, 25 दिसंबर
चरखी दादरी के कादमा निवासी 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रहा है। रामबाई की बेटी झोझू निवासी संतरा देवी सैकड़ों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इसी कड़ी में उनकी दोहती शर्मिला दिल्ली में डीटीसी बस चलाती हैं और उनकी पड़दोहती जेनिथ गहलावत हवाई जहाज उड़ाने लगी हैं। करीब 62 घंटे की उड़ाने का प्रशिक्षण पूरा होते ही जेनिथ कर्मिशियल पायलेट बन जाएंगी।
Advertisement

झज्जर जिले के गांव खानपुर खुर्द निवासी शर्मिला के पति का करीब 17 साल पहले सड़क हादसे में निधन होने के बाद वह अपने मायका चरखी दादरी के गांव झोझू कलां में आ गईं। इसी दौरान शर्मिला ने मायके में रहते हुए बेटी के सपनों को उड़ान भरवाने का संकल्प लिया। शर्मिला ने अपनी माता संतरा देवी और नानी रामबाई को खेलों में उड़ाने भरवाने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते हुए ग्राउंड में उतार दिया। करीब 107 वर्षीय नानी रामबाई अब तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर अपनी उम्र में रिकार्ड बना चुकी है। शर्मिला की माता 75 वर्षीय संतरा देवी भी मेडलों का सैकड़ा पूरा कर चुकी हैं।

जेनिथ की मां शर्मिला 200 मेडल प्राप्त कर चुकी है। वह दिल्ली में डीटीसी बस चला रही हैं। शर्मिला ने बताया कि पति जयसिंह गहलावत का 21 मार्च 2008 को दुर्घटना में देहांत हुआ था। ऐसी परिस्थितियों में हार नहीं मानी और बेटी जेनिथ के सपनों को पंख लगाने का निर्णय लिया। जेनिथ का सपना पायलेट बनने का था।

Advertisement

शर्मिला ने बताया कि बेटी जेनिथ ने बीएससी साइंस की डिग्री राजस्थान की वनस्थली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। वह दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से एमबीए कर रही हैं। साथ ही वह हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। अब तक जेनिथ 138 घंटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव ले चुकी हैं। 200 घंटे का अनुभव होते ही उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। इसी बीच जेनिथ ने 19 दिसंबर को मल्टी इंजन परीक्षा में मेरिट प्राप्त की है। प्रशिक्षण पूरा होते ही बेटी को कर्मिशियल पायलेट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा और वह पायलेट बनकर हवाई जहाज उड़ाएंगी।

Advertisement
Advertisement