मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांडी गांव मर्डर केस में 2 गिरफ्तार, प्रॉपर्टी विवाद के चलते वारदात

04:45 AM Apr 06, 2025 IST
पानीपत में शनिवार को मांडी मर्डर केस को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते एसपी लोकेंद्र सिंह। पीछे हैं गिरफ्तार दो आरोपी। -हप्र

पानीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
गांव मांडी में 27 मार्च को खेत में मिले युवक आर्यन की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम डाहर चौक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मांडी निवासी युकेश, राजपुरा सोनीपत निवासी प्रदीप के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमेरिका में बैठे आर्यन के ताऊ के लड़के साहिल ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची। एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में पत्रकारों को बताया कि साहिल 2 साल पहले डोंकी रूट से अमेरिका गया था। साहिल ने प्रॉपर्टी के लिए आर्यन के पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और गांव निवासी आरोपी युकेश को 10 लाख रूपये व एक एकड़ जमीन का प्रलोभन देकर आर्यन व उसके परिवार की हत्या करने के लिए तैयार किया। युकेश ने अपने रिश्तेदार सोनीपत के राजपुरा निवासी आरोपी प्रदीप व उसके दोस्त आरोपी निखिल उर्फ निकू निवासी राजपुरा को हत्या के लिए तैयार किया। एसपी ने बताया कि प्रदीप व आरोपी निखिल उर्फ निकू 26 मार्च को बाइक पर मांडी गांव में आए और मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेहूं के खेत में आर्यन पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर भाग गए थे। उनका अगला टारगेट आर्यन का बड़ा भाई व उसकी मां आशा थे। युकेश अपना गैग बनाने की प्लानिंग कर रहा था। गैंग बनाकर आरोपी फिरौती व धमकी देने की वारदात को अंजाम देना था। पुलिस ने शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस वारदात में शामिल फरार आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयोग चाकू बरामद करने का प्रयास करेंगी। एसपी लोंकेद्र सिंह ने कहा कि युकेश के खिलाफ रोहतक में चोरी का केस दर्ज है। इस केस में वह वांटेड था। आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग का फिलहाल जांच में कोई रोल सामने नहीं आया है, लेकिन उससे पूछताछ जारी है।

Advertisement

Advertisement