मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने की बैठक

05:00 AM Feb 28, 2025 IST
भिवानी में बैठक करते हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 27 फरवरी (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जुई सिविल ब्रांच व भिवानी सिविल ब्रांच की साझा मीटिंग स्थानीय बड़ चौक स्थित सिंचाई विभाग के यूनियन कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला सचिव सोमवीर पालवास ने की तथा मंच संचालन जुई सिविल ब्रांच के सचिव जोगेंद्र मास्टर व भिवानी सिविल ब्रांच के सचिव अमित परमार ने किया। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों व मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और एक्सईएन भिवानी व एक्सईएन जुई को 3 मार्च तक का अल्टीमेट देते हुए कहा कि यदि संगठन को बुलाकर कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों का निपटारा नहीं किया जाता तो 4 मार्च से कर्मचारी सिंचाई भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव सोमवीर पालवास ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों व समस्याओं को लेकर यूनियन द्वारा बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement