For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगों को लेकर विधायक जगमोहन के नेतृत्व में सीएम सैनी से मिले शहरवासी

06:00 AM May 14, 2025 IST
मांगों को लेकर विधायक जगमोहन के नेतृत्व में सीएम सैनी से मिले शहरवासी
करनाल के विधायक जगमोहन आंनद शहरवासियों की मांगों को सीएम से मुलाकात करते हुए।  -हप्र
Advertisement

करनाल, 13 मई (हप्र)

Advertisement

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को करनाल शहर के विभिन्न गणमान्य लोग मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और सैनी ने तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि हरियाणा वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। उन्होंने सोसाइटी द्वारा की जा रही गतिविधियों को लेकर प्रगति रिपोर्ट दी और सोसायटी को और आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। वार्ड-8 के पार्षद संकल्प भंडारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से दयानंद कॉलोनी को अधिकृत करने की मांग को लेकर कॉलोनी वासियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम ने नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने शहर से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत की। मौके पर करनाल से एडवोकेट मांगेराम शर्मा, पुनीत जैन, सोनिया तंवर व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement