मांगों को लेकर जल्द सीएम से मिलेगी नंबरदार एसोसिएशन
बहादुरगढ़, 23 मार्च (निस)
नंबरदार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के प्रधान शतीश नंबरदार के दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर मीटिंग हुई। हुकम सिंह नंबरदार सांखोल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। एसोसिएशन के प्रधान शतीश नंबरदार ने बताया कि मीटिंग में नंबरदारों की समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने की रूपरेखा बनाई गई। विधानसभा सत्र के बाद प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को मांगों का एक मांग पत्र देगा। मीटिंग में झज्जर, साल्हावास, मातनहेल व बेरी से पहुंचे नंबरदारों का एसोसिएशन ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। बैठक में कपूर सिंह प्रधान नंबरदार एसोसिएशन झज्जर, विजयपाल प्रधान नंबरदार एसोसिएशन मातनहेल, अजय सिंह प्रधान नंबरदार एसोसिएशन साल्हावास, भूप सिंह प्रधान नंबरदार एसोसिएशन बेरी के अलावा रामकवार नंबरदार बरहाना, जयभगवान नंबरदार लडरावण, अर्जुन नंबरदार धौड़, बलजीत कबलाना, रामकिशन कालियावास, जसराम नम्बरदार व भीम सिंह रूढ़ियावास शामिल हुए।