For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महेश्वरी शक्तिपीठ में 30 से शुरू होगा नवरात्र मेला

05:00 AM Mar 24, 2025 IST
महेश्वरी शक्तिपीठ में 30 से शुरू होगा नवरात्र मेला
कनीना के गांव महासर स्थित महेश्वरी मंदिर। -निस
Advertisement

कनीना 23 मार्च (निस)

Advertisement

कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव महासर में दुर्गा माता शक्तिपीठ महेश्वरी मंदिर में 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले में दूरदराज से श्रद्धालु पंहुचते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक रतनलाल व सुंदरलाल ने बताया कि नवरात्रों से पूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। आगामी 3-4 अप्रैल को मुख्य मेला आयोजित होगा, इस दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा व 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। दुर्गा माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा की जाती है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा यहां कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, उतराखंड, राजस्थान व पंजाब से श्रद्धालु आते हैं। मेले के दौरान यहां नवजात शिशु का मुंडन व नवविवाहित जोड़े की पूजा का भी विधान है। पुजारी द्वारा मंदिर में वर्षभर अखंड भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पेयजल समेत ठहराने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

उन्हाेंने बताया कि मेले को लेकर मंदिर में सफाई व रेलिंग लगाने समेत सभी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्टेट की नियुक्ति समेत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। मंदिर परिसर समेत गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं अस्थाई पुलिस चौकी और चिकित्सकों की टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से नवरात्रों में माता मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए 2 जोडी एक्सप्रेस ट्रेनों का कनीना खास व अटेली रेलवे स्टेशन में 2 मिनट के लिए ठहराव किया जाएगा। महेश शर्मा, मुकेश शर्मा व संजय शास्त्री भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement