भिवानी, 31 दिसंबर (हप्र) भिवानी में संपन्न हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनावों में महेंद्र मान ने अजेंद्र शर्मा को 337 वोटों से हराकर जिला हसला प्रधान पद पर कब्जा किया। इन चुनावों में लेक्चरर एसोसिएशन के 1018 प्राध्यापकों ने भाग लिया जिनमें महेंद्र मान ने 674 तथा अजेंद्र शर्मा ने 337 वोट प्राप्त किये और 7 वोट रद्द पाए गए। हरियाणा राज्य स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल संधू की देखरेख में राकेश दलाल, रामफल देशवाल ने पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराए। आज के चुनावों में हसला संगठन के दो खंड प्रधानों का भी चुनाव साथ में हुआ। भिवानी खंड के अशोक पहल ने मंजीत सिंह को तथा तोशाम खंड के जयवीर सिंह ने नरेश मेहता को लगभग एक तरफा मुकाबले में हराकर अपने खंड प्रधानी पर कब्जा किया। इसके अलावा अन्य पांच खंडों के प्रधान निर्विरोध चुने गए जिनमें लोहारू से मुकेश धानिया, बहल से अनिल कुमार, सिवानी से अजय कुमार, बवानी खेड़ा से प्रवीण अग्रवाल और कैरू खंड से सुरेंद्र सिंह शामिल हुए हैं।