मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महेंद्रगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी जारी

05:24 AM Feb 24, 2025 IST
नारनौल, 23 फरवरी (निस)खनन विभाग की पंचकुला मुख्यालय से आई उच्च अधिकारियों की टीम ने खनिज के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। इस दौरान टीम ने एक डंपर को पकड़ा, जो राजस्थान से अवैध रूप से पत्थर ला रहा था।

Advertisement

टीम ने खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में रातभर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। टीम में राज्य भू-वैज्ञानिक दीपक हुड्डा, सहायक खनन अभियंता राजेश गांगवान, खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, खनन निरक्षक अरुण कुमार और मोहित सर्वेयर शामिल थे। टीम ने लगभग 4.22 लाख रुपये जुर्माना वसूला, जो सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया।

अधिकारियों ने सभी क्रेशर संचालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई अवैध पत्थर की पिसाई करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन और पंचायतों को भी इस मामले में सतर्क रहने की सलाह दी गई।

Advertisement

 

 

 

Advertisement