महेंद्रगढ़ की कनीना व अटेली नपा की ईवीएम की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस : पूजा वशिष्ठ
नारनौल, 3 मार्च (निस)
महेंद्रगढ़ की अटेली व कनीना नगर पालिका चुनाव के बाद सभी ईवीएम को स्ट्राॅन्ग रूम में सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने आज अटेली स्ट्रॉन्ग रूम का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा का सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात जवानों को निर्देश दिए। उनके द्वारा बाहरी और भीतरी सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान केंद्र पर ड्यूटी के बारे में विस्तार से समझाया गया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के आईआरबी की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम को कैमरों से लैस किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए संबंधित डीएसपी को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए संबंधित थाना प्रबंधक को गश्त के निर्देश दिए गए हैं।