झज्जर, 28 फरवरी (हप्र)झज्जर जिले की एक महिला से साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में युवक पंजाब का और एक महिला दिल्ली निवासी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार जनवरी में गांव गोच्छी निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि वह अपने गांव में बैंक से पैसे निकलवाने गयी तो पता चला कि उसका खाता खाली है जबकि उसके खाते में करीब तीन लाख पचास हजार रूपये थे।उसने बैंक शाखा से पता किया तो जानकारी मिली की उसके खाते से किसी अनजान व्यक्ति ने 90 हजार और 98 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। पीड़िता के अनुसार किसी अनजान व्यक्ति ने उसके साथ साथ एक लाख 88 हजार रूपये का साइबर फ्रॉड किया है। थाना साइबर क्राइम झज्जर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने साइबर फ्रॉड के मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना साइबर क्राइम में तैनात मुख्य सिपाही मनीषा कुमारी की टीम ने मामले में महिला सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी पंजाब के तौर पर की गई।