महिला से रेप मामले में फिजियोथेरेपिस्ट को जेल
04:18 AM May 30, 2025 IST
Advertisement
सोनीपत, 29 मई (हप्र)
महिला से रेप, नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी कि वह वर्ष-2022-23 में सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के फिजियोथेरेपी सेंटर पर काम करती थीं। 12 जनवरी 2023 की शाम को जब वह घर जाने लगी तो संचालक राहुल ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर पहले अश्लील हरकत की और फिर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया था। बाद में घर आकर उसने बेटी से छेड़छाड़ की। पुलिस ने 19 मई को केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के एसआई वनीत की टीम ने आरोपी सेक्टर-14 निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Advertisement
Advertisement