मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को भेजा जेल

04:18 AM Jul 15, 2025 IST

पानीपत, 14 जुलाई (हप्र)
महिला से कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में गैंगरेप मामले में जीआरपी की एसआईटी ने रविवार को गिरफ्तार तीसरे आरोपी गुलाब को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गुलाब कुरूक्षेत्र में लेबर का काम करता था और वह सोनीपत का रहने वाला था। जीआरपी द्वारा गैंगरेप मामले में दो आरोपियों शिवम निवासी जलालाबाद, करनाल और रेलवे कर्मचारी भजन लाल निवासी टोहाना, फतेहाबाद को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। जीआरपी ने सोमवार को उनकी दो दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया और कोर्ट ने दोनो आरोपियों शिवम व भजनलाल को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जीआरपी द्वारा इस मामले में अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। वहीं जीआरपी के पानीपत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अभी जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement