For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला सशक्तीकरण के लिए बड़ी योजना की सौगात देंगे प्रधानमंत्री : नायब सैनी

05:00 AM Dec 08, 2024 IST
महिला सशक्तीकरण के लिए बड़ी योजना की सौगात देंगे प्रधानमंत्री   नायब सैनी
पानीपत में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों का अधिकारियों के साथ जायजा लेते मुख्यमंत्री नायब सैनी। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 7 दिसंबर (वाप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को सभा स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार हमेशा गंभीर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र ने महिलाओं के सशक्तीकरण को हमेशा प्राथमिकता दी है। इस अवसर पर डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया की पानीपत का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि 9 दिसबर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तीकरण को लेकर बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर महिलाओं में विशष उत्साह है। वर्ष-2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ -बेटी पढाओ का संदेश दिया था। जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिला रहा है। कार्यक्रम के बाद बेटियों को सुरक्षा मिली और लाखों बटियों को जीवन दान मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद महिलाएं और सशक्त होंगी रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे व महिलाएं और आगे बढ़ेगी। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां भारतीय जीवन बीमा योजना का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। देश की महिलाओं के लिए यह बड़ी योजना है। निश्चित रूप से इसका लाभ महिलाओं को विशेष तौर पर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में महिलाएं पहुंचेगी। इसको लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। डीसी डॉ़ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त है। सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। वीआईपी के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ़ पंकज ने मुख्यमंत्री को बताया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। पार्किंग स्थल से लेकर सभा स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। लाइट की विशेष व्यवस्था की गई है। 1000 वीआईपी गाड़ियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनगवाल मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया,पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, शहरी विधायक प्रमोद विज, उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट के अलावा एलआईसी के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

‘कुछ राजनीतिक दल किसानों को कर रहे गुमराह’

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती से कार्य कर रही है। कुछ राजनीतिक दल किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें वे सफल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूती व गति से किसानों के हित में फैसले लिए हैं। किसानों को सशक्त किया है। किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आजादी के बाद किसानों को सशक्त बनाया गया है। इसका लाभ उन्हें पहुंचा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए हरियाणा के किसानों को 14 अन्य फसलों का एमएसपी किसानों को दिया गया है। 100 प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। एमएसपी का लाभ छोटे किसानों को भी मिल रहा है। इसमें सब्जी वाले किसान मुख्य रूप से शामिल है।

Advertisement

3100 महिलाएं गायेंगी मंगल गीत

धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडलियां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगी। भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रवक्ता एवं समाजसेवी वेद पराशर ने बैठक में यह बात कही। वेद पराशर ने कहा कि इस अवसर पर 3100 महिलाएं मंगल गीत गायेंगी और उनका स्वागत करेंगी। इस्कॉन से भी भक्तजन आकर प्रधानमंत्री के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ मंगलाचरण करेंगे। 3100 महिलाएं सोमवार सुबह यमुना एंक्लेव के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा होगी और वहां से एक यात्रा के रूप में मंगलाचरण गीत गाती हुई रैली स्तर पर पहुचेंगी। जहां-जहां से 3100 महिलाओं की मंगलाचरण यात्रा निकलेगी उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।  बैठक में पूर्व मेयर अविनीत कौर,बीजेपी नेता संजय अग्रवाल,अजय बंसल, राज कुमार झांब,रविंद्र सैनी,हिमांशु गौतम, मास्टर मुकेश बॉस, सुरेंद्र गोयल, प्रेम गिरधर, दीपक शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement