For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला सदस्य ने हाईकोर्ट को भेजी शिकायत, कार्रवाई की मांग

04:57 AM Jul 14, 2025 IST
महिला सदस्य ने हाईकोर्ट को भेजी शिकायत  कार्रवाई की मांग
Advertisement
रोहतक, 13 जुलाई (हप्र)
Advertisement

20 जुलाई को होने वाले वैश्य शिक्षण संस्था के कॉलेजियम चुनावों से पहले फर्जी प्रस्तावक बनाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। संस्था की आजीवन सदस्य रितु गर्ग ने एक प्रत्याशी द्वारा उनके नाम का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रितु गर्ग का कहना है कि 20 को होने वाले त्रिवार्षिक चुनावों के लिए जारी वोटर सूची में उन्हें पता चला कि प्रत्याशी भीम देव सिंगल ने नामांकन भरते समय उन्हें अपने प्रस्तावक के रूप में दर्शाया है। जबकि उन्होंने न तो किसी प्रकार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं, न ही अपनी सहमति दी है। उन्होंने कोई पहचान-पत्र या अन्य दस्तावेज तक उस प्रत्याशी को नहीं दिए हैं।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए और उन्हें धोखा देने की नीयत से किया गया है, जिसमें चुनाव अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है। रितु गर्ग ने इस आशंका को लेकर चुनाव अधिकारी को पहले ही लिखित आपत्ति सौंप दी है।

उन्होंने जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसायटी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने और उसे चुनाव से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक ऐसे फर्जीवाड़े पर सख्त कार्यवाही नहीं होती, संस्था की चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल बना रहेगा।

रितु गर्ग ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य रजिस्ट्रार, डीजीपी हरियाणा, एडीजीपी रोहतक रेंज, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी है। उन्होंने मामले में दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement