मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला पर एसिड अटैक मामले में पति और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार

04:57 AM Apr 22, 2025 IST
नरवाना में एसिड अटैक मामले में गिरफ्तार पीड़िता का पति और प्रेमिका। -निस

नरवाना, 21 अप्रैल (निस)
हनुमान नगर निवासी महिला पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने घटना के कुछ घंटे में ही इस घटना के मास्टरमाइंड उसके पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पीड़िता के पति बलिंद्र निवासी दबलैन हाल नरवाना और दबलैन निवासी आशु निवासी के रूप में हुई है। मामले के अनुसार, 19 अप्रैल को हनुमान नगर निवासी महिला पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया। जांच के दौरान सीआईए ने एसिड अटैक में घायल महिला के पति बलिंद्र से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, बलिंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके दबलैन निवासी आशु के साथ संबंध थे। जबकि उसकी पत्नी इसका विरोध करती थी। कुछ माह पहले उसकी पत्नी ने उसके फोन में आपत्तिजनक वीडियो देख लिए थे। जिस पर उसकी पत्नी ने घर पर हंगामा किया और वह वीडियो महिला के परिजनों को भी दिखा दिये। इसी बात को लेकर आशु काफी नाराज थी। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बदला लेने के लिए आशु ने अपने प्रेमी और पीड़िता के पति बलिंद्र के साथ योजना बनाई और तेजाब की एक बोतल खरीदी। बलिंद्र ने अपनी पत्नी को जूस में नींद की गोलियां डालकर पिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो पति घर से चला गया। योजना के तहत आशु ने अपने कपड़े बदले और लोवर व शर्ट पहन ली, फिर तेजाब लेकर पीड़िता के घर पहुंच गई और बेसुध हालत में उसके सिर, गर्दन, मुंह व छाती पर तेजाब डालकर भाग गई।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement