मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

04:05 AM Jan 13, 2025 IST
अबोहर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन प्रसूता व नवताज शिशु।-निस

अबोहर, 12 जनवरी (निस) : पंजाब-राजस्थान की सीमा पर स्थित गांव बजीतपुर भोमा के नजदीक ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाली एक महिला ने रविवार को 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस के ईएमटी सुधीर कुमार ने प्रसूता के साथ आई एक अन्य महिला के सहयोग से सफलतापूर्वक प्रसव करवाया। बाद में जच्चा-बच्चा दोनों को अबोहर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए एंबुलेंस के पायलट रमन कुमार और ईएमटी सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे गांव बजीतपुर भोमा पहुंचे और प्रसव पीड़ा से ग्रस्त महिला को लेकर अस्पताल की ओर चल पड़े, लेकिन रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई। इस पर पायलट ने एंबुलेंस की गति कम की और ईएमटी सुधीर कुमार ने महिला का प्रसव करवाया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह रही कि करीब 35 वर्षीय प्रसूता ने गर्भावस्था के दौरान नौ महीने में एक भी टेस्ट नहीं करवाया।
सरकारी अस्पताल के सर्जन डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं संबंधी चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की घर-घर जानकारी दिए जाने के बाद भी महिला द्वारा एक भी टेस्ट न करवाना बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि भले ही ईएमटी ने सूझबूझ से सफलतापूर्वक प्रसव करवा लिया लेकिन अगर महिला में खून की कमी होती या फिर प्रसव के दौरान गर्भस्थ शिशु की स्थिति सामान्य प्रसव के लायक न होती तो बच्चा और उसकी मां के लिए बहुत बड़ी मुश्किल हो सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के सभी प्रकार के टेस्ट फ्री किए जाते हैं। इसलिए इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

Advertisement

Advertisement