मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला नशा तस्कर की संपत्ति पर चला बुलडोजर

04:55 AM Jun 21, 2025 IST
dainik logo
कालका (पंचकूला), 20 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, कालका थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती रामबाग रोड की निवासी गीता जिस के खिलाफ थाना कालका में चरस, गांजा व हेरोइन तस्करी से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि गीता ने इन नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जो धन अर्जित किया, उसी से उसने झुग्गी क्षेत्र में एक पक्का मकान निर्माण कराया था। हरियाणा पुलिस द्वारा प्राप्त विधिक अनुमतियों और जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त मकान को बुलडोजर की सहायता से पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया गया कि वे नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध प्रशासन के प्रयासों में सहभागी बनें।पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंचकूला जिले में नशा तस्करों के लिए कोई स्थान नहीं है। न केवल उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, बल्कि उनके नशे के कारोबार से खरीदी गई हर अवैध संपत्ति को भी चिह्नित कर उसे नष्ट किया जाएगा।

 

Advertisement

 

Advertisement